भेलुपुर में ही एक और दिगम्बर जैन मंदिर है जो कि श्री खड़गसेन उदयराज जैन ने सन् 1868 में महाराज विजयनगरम् से मुकदमा जीतकर भूमि प्राप्त की और एक नया जन्मभूमि मंदिर का निर्माण करवाया। इस मंदिर में जिन वेदियों के अलावा पद्मावती देवी की विशाल भव्य मूर्ति है।